Silence Retreat in Malasyia

मलेशिया के एशिया रिट्रीट में चाईनीज़ ग्रुप के लिए दो दिवसीय साईलेंट रिट्रीट का आयोजन किया गया जिसमें 15 लोगों ने भाग लिया प्रत्येक प्रतिभागी ने एक अनोखा ब्लैसिंग कार्ड प्राप्त किया इस दौरान उन्होंने स्वयं की स्थिति को बहुत शक्तिशाली अनुभव किया।
रिट्रीट के दौरान कई एक्टिविटीज़ कराई गयी और उसके पश्चात सभी ने अपने अनुभव शेयर किए पहले प्रतिभागी ने बताया कि साइलेंस में रहने से मुझे मेरी समस्याओं का तुरंत समाधान मिला वहीं दूसरे ने बताया कि आत्मिक स्मृति में रहने से मैंने खुद को संसारिक सभी आकर्षणों से मुक्त होकर स्वयं को सबसे करीब से महसूस किया। यह अनुभव ऐसा था जैसे सागर की सभी लहरें शांत हो गयी हो और आप ने उसमें खुद की स्पष्ट तस्वीर देखी हो यह अनुभव मेरे जीवने के सभी अनुभवों में से बेशकिमती था। इस अनुभव में इतनी कशिश थी कि मैं इसे बार-बार अनुभव करना चाहूंगी अन्य प्रतिभागियों के भी अनुभव बहुत खूबसूरत थे।
इस रिट्रीट के दौरान सभी प्रतिभागी साइलेंस में कुछ समय रहने के लिए प्रेरित हुए और कम से कम सुबह 4 बजे से 8 बजे तक साइलेंस में रहने का वादा किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *