नेपाल में सल्यान की शाखा खलंगा में ब्रह्माकुमारीज़ के नए भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शारदा नगर पालिका के प्रमुख सुरेश अधिकारी, ज़िला न्यायाधीश मदन धामी, प्रमुख ज़िला अधिकारी कमल राज ढकाल, वडा नम्बर. 3 के वडा अध्यक्ष टोप बहादुर थापा, नेकपा कर्णाली प्रदेश सदस्य धीरेन्द्र श्रेष्ठ, पत्रकार महासघ के ज़िला अध्यक्ष प्रतोक इछुक शर्मा, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अंजना, कार्यक्रम की अध्यक्षा बीके गीता ने विधिवत भवन की नीव रखी और आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ किया।
स्वर्णिम युग के लिए वैश्विक ज्ञान थीम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बीके गीता समेत मौजूद अन्य अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और समाज में शांति एवं सुख की स्थापना करने के उद्देश्य से इस भवन निर्माण के कार्य को सराहा।