माँस्को के ज़ेलेनोग्रैड में इंटरनेशनल साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसके प्लेनरी सेशन में सम्मेलन की आयोजक द इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्ट्स एण्ड इंफाँर्मेशन टेक्नोलाँज़िस की डायरेक्टर गालिना मोरोज़ोवा ने ब्रह्माकुमारीज़ में रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग की डायरेक्टर बीके संतोष को समाज में मूल्यों की स्थापना में दिए जाने वाले योगदान को देखते हुए द एकेडमी ऑफ़ फंडामेंटल साइंसेस का डिप्लोमा सर्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर बीके संतोष और द एकेडमी ऑफ़ फंडामेंटल साइंसेस के प्रेसिडेंट डॉ. एंड्रे समेत अनेक बुद्धिजीवियों ने सामाजिक विकास के लिए मूल्यों की शिक्षा के महत्व विषय पर चर्चा की। इस सम्मेलन का लाभ रशिया, टर्की, बेलारूस और उजबेकिस्तान समेत अनेक देशों के साइंटिस्ट, एडुकेटर्स और एडमिनिस्टे्रटर्स ने लिया। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्ट्स एण्ड टेक्नोलाँज़िस के विद्यार्थी व रिसर्चर्स भी मौजूद रहे।