मुम्बई के वोरीवली में आठ से चैदह साल के बच्चों के लिये समर कैंप फॉर डिवाइन चेम्प का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को योगासन, शारिरिक व्यायाम, क्राफ्ट मेकिंग, डांस आदि कलायें सिखाई गई और राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया गया, प्रभु उपवन सेवाकेंद्र पर सात दिन के लिये आयोजित किये गये इस कैंप में बच्चों को सेल्फ कांफीडेंस, कंसनट्रेशन, डिसीप्लेन का भी महत्व बताया गया।
इस मौके पर सबजोन प्रभारी बीके दिव्य प्रभा एवं अन्य बीके सदस्यों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिये नम्रता, मधुरता एवं एकता जैसे नैतिक गुणों धारण करने की शिक्षा दी। इस कैंप के दौरान कुछ मनोरंजक प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई थीं जिसमें विजयी बच्चों को मेडल व गिफ्ट वितरित किये।