ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा नेपाल में बारा के पिलुआ ग्राम पार्क में खुशहाल जीवन यात्रा और हरियाली धरती विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद बलबीर चौधरी, भद्रकाली सशस्त्र रक्षाबल के पुलिस अधिक्षक बी.बी. शाह, पतांजली योगपीठ के संरक्षक एस.शाह, भारत से हरियाणा के नारनौल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमल, यातायात एवं परिवहन प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुरेश, बीके मैया की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम में बलबीर चौधरी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण अनेक समस्याएं हो रही है इसलिए हम सबको मिलकर प्रकृति को हरा भरा बनाने का प्रयास करने होगें साथ ही बीके सुरेश ने बताया कि खुशहाल व सुरक्षित जीवन बनाने के लिए वातावरण को शुद्ध व शांत बनाना है। जिसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने हैं।