फिलीपन्स में बतानगस के पुयत प्राईवेट बीच रीज़ोर्ट में ब्रह्माकुमारीज़ के मकाती सेन्टर द्वारा टीम बिल्डिंग विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तगायते में ब्रह्माकुमारीज़ रिट्रीट सेन्टर फॉर स्प्रिच्युअल लर्निंग में 20 मेम्बर्स ने सहभागिता की। जिसमें जापान तथा फिलीपीन्स की नेशनल कोर्डिनेटर बीके रजनी तथा मकाती की सेन्टर इंचार्ज बीके विक्की मुख्य रुप से मौजूद थी।
कार्यक्रम के ज़रिए सभी को अपने ओरिजनल स्वरुप का ज्ञान दिया गया। इसके साथ–साथ संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए आपस में प्रेम व सद्भाव की भावना रखने का आह्वान किया।
इसी क्रम में सेन्टर से दूर प्रकृति के बीच सेल्फ नेचर कनेक्शन थीम पर सभी को नेचर तथा नेचुरल साईलेन्स में रह स्वयं से बात करने का अवसर मिला। जहाँ प्रतिभागितयों ने मनोरंजन तो किया ही, उसके साथ–साथ परमात्म प्यार का सभी ने अनुभव भी किया।
कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में रिट्रीट सेन्टर में बीके रजनी ने भी सहभागिता कर सभी का उमंग बढ़ाया। प्रतिभागितयों के टी–शर्ट का संदेश, मकाती के सदस्यों के लिए इस वर्ष का थीम बन गया, जिसमें लिखा था वेयर डु यू ड्रॉ आउट योर हैप्पीनेस ?