नए साल मनाने का जश्न विदेशों में आज भी जारी है जी हां रशिया के सेंट पीटसबर्ग में नए साल के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए मोर दैन फेयरी टेल नामक विशेष प्रोगाम का आयोजन किया गया। नए साल पर डिवाइन लाइट कल्चरल ग्रुप द्वारा सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिससे उपस्थित बच्चों का मनोरंजन हुआ ही साथ ही उन्हें वैल्यूज़ की शिक्षा भी दी गई। जिसमें नन्हें नन्हें कलाकारों ने भी अपनी कलाओं से खूब प्रशंसा बटोरी। सेंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोश ने सभी बच्चों को गिफ्ट्स देते हुए ब्लेसिंग दी। कार्यक्रम का लाभ रशिया तथा आस पाए के शहरों से आए कई अभिभावकों व उनके बच्चों ने लिया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावकों ने उपस्थित होकर खुशियां मनाई व नए साल में नई शुरूआत करने का संकल्प लिया।