भारत देश की आज़ादी का जश्न केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखनो को मिला, जी हां हम बात कर रहे है अमेरिका में न्यू जर्सी के एडिसन में इंडियन बिज़नेस एसोसिशन द्वारा आयोजित 14वें वार्षिक इंडिया डे परेड की।
एडिसन के ओक ट्री रोड पर इंडिया डे परेड का आयोजन हुआ, जिसमें एडिसन, एनजे, सिनामिन्सन, एनजे और ग्लोबल हार्मनी हाउस, एनवाई के 60 सदस्यों समेत ब्रह्माकुमारीज़ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, निहारिका रायजादा, प्राची तेहलान तथा टेलीविज़न जर्नलिस्ट रिचा अनिरुद्ध मुख्य रूप से शामिल हुए, जिन्हें एडिसन में ब्रह्माकुमारीज़ की सेन्टर इंचार्ज बीके शीतल और बीके डॉली ने ब्लेसिंग कार्ड भेंट किया।
इस परेड में एडिसन मेयर थॉमस लंकी, वुडब्रिज मेयर जॉन मैक कॉर्मैक, एडिसन काउंसिल के अध्यक्ष अजय पाटिल, एडिसन काउंसिलमैन माइकल लोम्बार्डी, आईबीए के अध्यक्ष धीरेन अमीन और समूह के चेयरमैन चंद्रकांत पटेल समेत 42,000 से भी अधिक लोग मौजूद थे. इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा झांकियां भी निकली गई थी जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा लव, पीस और प्यूरिटी जैसे कई गुणों को दर्शाया गया।