नेपाल के वीरगंज में जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर नई दुनिया की चैतन्य झॉकी एवं प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ महिमा समाजसेवी मधु राणा, वरिष्ठ समाजसेवी उषा शाह, नरसिंह व्यास के प्रमुख मनु राणा, डॉ. सयुक्ता शाह, पूर्व प्राचार्य एल. पी. मिश्र एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रविना समेत अन्य बीके सदस्य मौजूद थे।
विश्व दर्शन भवन सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में मधुराणा ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की वहीं बीके रविना ने जन्माष्टमी पर्व का आध्यात्मिक महत्व बताया एवं नई दुनिया में चलने के लिये परमात्म ज्ञान एवं राजयोग सीखने का आह्वान किया, इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये एवं बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया।