लेस्टर के हॉरमनी हाउस में भी जन्माष्टमी के पावन पर आयोजित कार्यक्रम में चैतन्य झांकी, श्रीकृष्ण कथा, दसावतार डांस, रास-गर्भा का अयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत ब्रह्माकुमरीज़ में यूरोपीय देशो की निदेशिका बीके जयंति द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य भेजे गये शुभकामना संदेश के विडियो को दिखाकर की गयी
इसके पश्चात राजयोग शिक्षिका बीके सुकान्ती ने श्रीकृष्ण के जन्म से जुडे वृतान्त का उदाहरण देते हुए बताया जिस प्रकार यमुना नदी में आ रहा तूफान सम्पूर्ण पवित्र श्रीकृष्ण के चरण को स्पर्श करते ही शांत हो गया, उसी प्रकार हमारे जीवन में आने वाले तूफान पवित्रता का स्पर्श पाते ही शांत हो जाता है।
वहीं लेस्टर सेवाकेंद्र की संयोजिका बीके इंदू ने दूसरों के जीवन से गुणों को ग्रहण करने की सलाह दी।