नेपाल के व्यास नगरपालिका के सहयोग और महिला समूह द्वारा दमौली के संतोष होटल में दो दिवसीय महिला सशक्तिकरण और आय अर्जन तालीम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दमौली सेवाकेंद्र के राजयोग प्रशिक्षक बीके राजू खडका ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सशक्त जीवन बनाने के लिए हमेशा अच्छी बातों को सुनना और देखनी की आदत डालनी चाहिए। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके यमुना ने अपने बोल में मिठास लाकर समस्याओं का समाधान करने पर बल दिया।