उ.प्र फरूर्खाबाद के बीबीगंज सेवाकेंद्र के 11वें वार्षिकोत्सव में एस डी एम आर सी यादव ने कहा कि योग का पूरा लाभ लेने के लिए हमें योग को अच्छी तरह से समझना होगा… पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा ने वर्तमान समय बढ़ते तनाव पर चर्चा की तो सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने कहा कि योग में वो सामर्थ्य है कि वो प्रकृति को नियंत्रण करके अपनी आंतरिक एवं बाह्य दिव्यता को प्रत्यक्ष कर सकता है।
इस दौरान पूर्व हेल्थ डायरेक्टर डॉ रामबाबू समेत अनेक अतिथियों ने केक काटकर व कैंडल लाइटिंग कर खुशियां मनाई।