अब चलते है भारत के पड़ोसी देश नेपाल में जहां कदमतोली में चैतन्य झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कटहारी गोपालिका के मेयर रामकुमार कामद, विराटनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बीना,राजयोग शिक्षिका बीके तुलसी मुख्य रूप से मौजूद थी।
सेवाकेंद्र द्वारा लगाई गई इस चैतन्य झांकी का विराटनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने आध्यात्मिक महत्व बताया साथ ही बीके बीना ने भी अपना जीवन देवी देवताओं के जैसा गुणवान बनाने की बात कही।
कार्यक्रम में अतिथियों ने ब्रहमाकुमारीज द्वारा की जाने वाली आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना की वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मनोरंजन किया अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।