यूके के लेस्टर में दुनिया भर में आतंकवाद से स्वतंत्रता की रक्षा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में Multi-Faith Remembrance Day का आयोजन किया गया यह आयोजन Chairmen of ABF The Soldiers Charity, Brahma Kumaris, The Sikh Welfare & Cultural Society द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ के हार्मनी हाउस में आयोजित किया गया था।
इस Multi Faith Remembrance Day Service में 8 धार्मिक समूहों के २०० से ज्यादा लोग शामिल हुए Frist World War, Second World War और उसके बाद में देश की स्वतंत्रता को बचाए रखने के लिए जान गंवाने वाले वीरो की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में लार्ड लेफ्टिनेंट ऑफ़ लिसेस्टर, लार्ड लेफ्टिनेंट और हाई शेरिफ ऑफ रुतलैंड, भारतीय उच्चायोग से कमोडोर सक्सेना और शसस्त्र बलों से कई वरिष्ठ अधिकारी समेत ब्रह्माकुमारीज़ से यूरोपीयन देशों की निदेशिका बीके जयंति, बीके मौरीन, हांरमनी हाउस के कार्डिनेटर बीके भूपेन, बीके इंदू, बीके शुकान्ती और बीके परमजीत शामिल थे।
हारमनी हाउस में एकत्रित सम्मानीय अतिथियो का स्वागत बीके जयंती ने किया जिसके पश्चात दो मिनट का मौन रखा गया एवं ३० से ज्यादा लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित की, लेस्टर के बिशप सहित हर धर्मं के प्रमुख ने अपने परंपरा अनुसार प्रार्थना की जिसके पश्चात् सिस्टर मौरीन ने युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में आध्यात्मिक उर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला।
लेस्टर के लार्ड लेफ्टिनेट लेडी ग्रेतेन ने सभा में महारानी एलिजबेथ द्वारा भेजे गये सन्देश को पढ़कर सुनाया जिसमें महारानी एलिजबेथ ने कार्यक्रम के सभी आयोजकों को शुभकामनाएं भेजी थी दिल को छूने वाले इस कार्यक्रम के अंत में सिस्टर मौरीन ने कमेंट्री द्वारा मेडिटेशन कराया कार्यक्रम में आए अतिथियों ने आयोजन एवं हारमनी हाउस के शांत और शकिशाली वातावरण की सराहना की और फिर से आने का वायदा करते हुए विदाई ली।