National Phileteli Exhibition 2017 organised at Bali in Indonesia

इंडोनेशिया के बाली में नेशनल फिलेटेली एक्सीबिसन 2017 का आयोजन किया गया यह आयोजन Panfila Balifhex and Consulate General of India द्वारा आयोजित था इस प्रदर्शनी में रामायण डाक टिकट का शुभारंभ किया गया इस दौरान ब्रह्माकुमारीज़ के देनपसार Centre Co-ordinator बीके जानकी, Consul General of India R.O Sunil Babu समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बीके जानकी ने इस दौरान कहा आज युवाओं को स्टाम्प एकत्र करने जैसे उपयोगी शौक रखने की जरूरत है, क्योंकि यह बहुत ही दिलचस्प है रामायण डाक टिकट भी राम के महान महाकाव्य को दर्शाता है वह एक ऐसे राजकुमार थे जिन्होंने अपने जीवन काल में धैर्य, आज्ञाकारिता, रायल्टी और साहस जैसे गुणों को अपने जीवन चरित्र से प्रदर्शित किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *