मंगोलिया में उलानबतोर के सैंटिस एजुकेशनल सर्विसेज़ में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में ऑस्ट्रेलिया के निदेशक बीके चार्ली के पहुंचने पर स्टाफ और टीचर्स के वर्कशॉप आयोजित हुई जिसमें बीके चार्ली ने रिश्तो को मधुर बनाने के कहा कि अगर हमें दूसरों के दिल में सम्मान व प्यार चाहिए तो हमें उनके सकारात्मक गुणों को ही देखने चाहिए क्योंकि हमारें विचारों से हमारी वायब्रेशन बनती है और शब्दो से ज्यादा व्यक्ति पर वायब्रेशन का प्रभाव पड़ता है।