Rajasthan

आबूरोड के मनमोहिनी वन में प्रशासनिक अधिकारीयों के लिए चल रहे सम्मेलन का बेहतर निर्णयों के लिए कर्मो की योजना बनाने पर चर्चा के साथ समापन हो गया समापन सत्र गुरूग्राम से आए फॉरेस्ट के एडिशनल प्रिसंपल चीफ कन्ज़रवेटर सत्य प्रकाश यादव, गुजरात से बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर डॉ. पी.के हुट्टा, प्रभाग की अध्यक्षा बीके आशा, राष्ट्रीय संयोजिका बीके अवधेश की मौजूदगी में हुआ।
जनहित के उद्देश्य से की गयी मूल सेवा ही प्रशासन कहलाता है, लेकिन प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इन समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों को अपनी आत्म शक्ति और धैर्य को बड़ाने के लिए राजयोग मेडिटेशन और कुछ समय साइलेंस में रहने का अभ्यास करना चाहिए क्योंकि इसके अभ्यास से एकाग्रता और निर्णय करने की शक्ति का विकास होता है प्रशासनिक अधिकारीयों को चाहिए की अपनी दिनचर्या में राजयोग को शामिल करें उन्हें इसी बात के लिए प्रेरित करना ही इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था।