लंदन के Global Co-operation House में रिलीजन फॉर पीस यूके विमेन ऑफ फेथ नेटवर्क और ब्रह्माकुमारीज विमेन एण्ड स्प्रचुअलिटी ग्रुप द्वारा गेट टुगेदर का आयोजन किया गया। जिसमें कई धर्म व संस्कृति की ६० महिलाओं ने कंपैशन इन एक्शन विषय पर चर्चा की।
इस मौके पर यूके विमेन ऑफ फेथ नेटवर्क की चेयरमैन रविंदर कौर नीजार, मैरीस मील्स आर्गनाइज़ेशन की हिलेरी राइट, सिंडी लास ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में प्रेसेंटेशन दिया वहीं ब्रह्माकुमारीज में इंटरफेथ कार्डिनेटर बीके जार्जिना लांग ने आज्ञा ओबेरॉय का इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके आध्यात्मिक जीवन से वे अपने समुदाय के लोगों की सेवा करने में सक्षम बन पायी हैं। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका बीके मौरीन ने अपने अनुभव शेयर करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।