Living in the eye of the storm

मलेशिया के एआरसी यानी एशिया रिट्रीट सेंटर में 3 दिवसीय लिविंग इन द आई ऑफ द स्टॉर्म थीम के तहत प्रोफेशनल रिट्रीट का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ में ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर बीके चार्ली ने शिरकत की और अपनी स्पिच से सभी को लाभान्वित किया।
इस रिट्रीट में लगभग 35 प्रोफेशनल्स से हिस्सा लिया जिसमें कंबोडिया, हॉंग-कॉंग, इरान, कोरिया और मलेशिया के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, व एनजीओस के उपाध्यक्ष आदि शामिल थे मौके पर बीके चार्ली ने अपने जीवन की कुछ घटनाओं के माध्यम से लोगों को बताया कि किस तरह से ईश्वरीय ज्ञान द्वारा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में स्व स्थिति को श्रेष्ठ बनाकर समस्या को समाप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी ने आपस में स्प्रिचुअलिटी पर डिस्कशन किए और अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *