साउथ लंडन से सिस्टर लेलीथ ब्राउन ने जमैका के किंग्सटन में ब्रह्माकुमारीज़ के सेन्टर पर शिरकत की। यूके से जमैका की यात्रा पर निकली सिस्टर लेलीथ जब सेन्टर पहुँची तो संस्थान के उनका स्वागत किया। इस मौके पर सेवाकेन्द्र पर फ्रॉम बिलीफ टू सक्सेस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सिस्टर लेलीथ एक एक्टिव मेम्बर है जो पूरे साउथ लंडन में आम लोगों के लिए सेल्फ एम्पावरमेंट पर कई गतिविधियों का आयोजन कर, उन्हें सुविधा प्रदान करती है। साथ ही साथ राजयोगा मेडिटेशन की प्रक्रिया से भी लोगों को अवगत कराती है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेवाकेन्द्र से जुड़े लोगों ने उनसे मुलाकात कर लाभान्वित हुए।