काठमांडू के छलिंग में ब्रह्माकुमारीज के यायतायात प्रभाग द्वारा हरी– भरी धरती से जीवन की खुशी का सफर विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महापौर सोम मिश्रा, यायतायात प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुरेश, काठमांडू ज़ोन की निदेशिका बीके राज, दिल्ली से आयी राजयोग शिक्षिका बीके कमलेश मुख्य रूप से उपस्थित थी।
पीस पार्क में संपन्न हुये इस कार्यक्रम में बीके सुरेश ने सकरात्मक चिंतन एवं राजयोग के अभ्यास से जीवन रूपी यात्रा को सुखद बनाने पर जोर दिया। वहीं बीके राज ने अतिथियों के साथ शिवध्वजा रोहण कर विश्व में सुख–शांति की कामना की। अंत में सभी ने पौधे रोपित कर पर्यावरण में हरियाली बनाये रखने का आह्वान किया।