Kandy-Srilanka

श्रीलंका के प्रमुख शहर. कैंडी में असिस्टेंट हाई कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा सेन्ट्ल प्रोविंशियल कौंसिल के न्यू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योगा आसन तथा मेडिटेशन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कैंडी तथा मताले में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के राजयोगा सेन्टर से जुड़े सदस्यों ने सहभागिता की।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सेन्ट्ल प्रोविन्स की गवर्नर निलुका एकनायके, चीफ मिनिस्टर सरथ एकनायके, असिस्टेंट हाई कमिश्नर राधा वेंकटरमन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

मौके पर लोगों को शारीरिक व्यायाम के साथसाथ सिंहाला तथा तमिल भाषाओं में राजयोगा मेडिटेशन करने की विधि बताई गई। इसके बाद ब्रह्माकुमारीज़ की वरिष्ठ बीके बहनों तथा अन्य सदस्यों ने असगिरिया चेप्टर में विजयसुंदरमय के चीफ प्रीस्ट मालेपिटीए विमलकातिय तथा मालवट्टे चेप्टर में एम्पीटिया के चीफ प्रीस्ट राजा महा विहरया से मुलाकात कर उनके साथ ईश्वरीय ज्ञान चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान कई अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को शारीरिक एवं मानसिक योगा के बीच के अन्तर को स्पष्ट किया साथ ही राजयोगा मेडिटेशन के फायदों पर भी प्रकाश डाला।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *