नेपाल झापा के बरहादासी में नए भवन के उद्घाटन अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। भवन के शुभारम्भ पर जागृति कैम्पस के चीफ हरि प्रसाद संघ्रोला, सामज सेवक यज्ञराज पकवाल, गुरुपंडित सुर्या सुबेदी, ईस्टर रीजन की प्रभारी बीके गीता, दमक की प्रभारी बीके राधा समेत बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।
इस मौके पर अतिथियों ने अनावरण कर व रिबन काटकर नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ किया और अपनी शुभकामनाओं में मानवीय अस्तित्व को सुधारने के लिए सत्कर्म व सद्विचारों को बढ़ाने की बात कही।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच… बीके बहनों ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर कर उनका आभार व्यक्त किया।