मध्यप्रदेश के शाजापुर में मातृ दिवस– 2017 के खास अवसर पर दैनिक भास्कर शाजापुर, भारत गैस नवीन गैस एजेंसी एवं शिव शक्ति जिला प्रशासन शिक्षा विभाग शाजापुर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मातृ शक्ति को सम्मान देने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा एवं कन्या भ्रुण हत्सा जैसे कुरीतियों को खत्म करने पर ज़ोर दिया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर आई.एस अधिकारी–अलका श्रीवास्तव, शाजापुर की प्रभारी बीके प्रतिभा, फादर पीटर एवं अखंड आश्रम के स्वामी लक्षमानन्द तथा अन्य कई धर्म गुरुओं को मुख्य रुप से आमंत्रित कर दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ बहादुर सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में बीके प्रतिभा ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा महिलाओं के विषय में किए जारे कार्यों की जानकारी दी, इसके साथ–साथ उन्होंने राजयोग और आध्यात्म को अपनाकर नए समाज के नवनिर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इसके बाद अल्का श्रीवास्तव ने दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा उपस्थित लोगों को समाज से कुरीतियां समाप्त करने की प्रतिज्ञा कराई। इस दौरान उपस्थित महिला अतिथियों को आयोजकों ने मोमेंटों भेंटकर सम्मान दिया, जिसके पश्चात् ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मातृ दिवस पर शहर में रैली भी निकाली गई।