इसके बाद जमैका की राजधानी किंग्सटन में भी भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए फ्लैग होस्टिंग समारोह अकेडिया के 5 अल्स कोर्ट में हाई कमीशन ऑफ इंडिया के परिसर में आयोजित किया गया।
हाई कमीश्नर ऑफ इंडिया एम. सेवाला नाईक ने तिरंगा फहराकर राष्ट् ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर जमैका में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का प्रतिनिधित्व करने आई बीके भारती ने भी सभी विशिष्ट लोगों से मुलाकात की और स्वतंत्र भारत देश की तरह स्वयं को भी विषय विकारों से पूर्णता स्वतंत्र होने का आह्वान किया।
वइस जश्न में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए।