मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर में सेकेंड इंटरनेशनल तमिल रिट्रीट का आयोजन किया गया। माई स्टेज माई सर्विस थीम के अन्तर्गत आयोजित 5 दिवसीय रिट्रीट में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया समेत अनेक देशों से सैकड़ों बीके सदस्य मौजूद थे।
तिरूवन्नामलाई में थेनीमलाई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा, बाली से आई बीके जानकी, श्रीलंका से बीके गणेश और मलेशिया की बीके लेछू ने इस रिट्रीट का दीप जलाकर शुभारंभ किया वहीं नयनाथीबम अर्थात लाईट ऑफ ज्ञान थीम के तहत तमिल सॉग की सीडी प्रीलॉंन्च की गई, वहीं सिंगापुर के प्रतिभागियों के द्वारा एक स्केच भी प्रेजेंट किया गया जो कि काफी मनोरंजक और उत्साहवर्धक था।
इस उपलक्ष्य में सभी ने क्लासेस, डिस्कशंस और क्वेश्चन आंसर्स सेशन से पूरा लाभ लिया और स्वयं को भरपूर अनुभव किया….बीके उमा ने उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक शक्ति के द्वारा स्वयं के जीवन में आए परिवर्ततों को और दिव्य अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।