यूके इंग्लैण्ड के बेडफोर्ड में पैनासिया म्युज़ियम में क्लाईमेट एण्ड अपोकलीप्स विषय पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेन्स आयोजित की गई। जिसमें द् सेन्टर फॉर द् क्रिटिकल स्टडी ऑफ अपोकलिप्टिक एण्ड मिलेनैरियन मूवमेन्ट्स ने यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड से शैलेन पोपट को इस कॉन्फ्रेन्स का हिस्सा बनने का मौका दिया।
द् सेन्टर फॉर द् क्रिटिकल स्टडी ऑफ अपोकलिप्टिक एण्ड मिलेनैरियन मूवमेन्ट्स पैनासिया चैरिटेबल ट्स्ट की एक नई पहल है, जिसमें चेयर ऑफ द् कॉन्फ्रेन्स डॉ. जसटिन मेग्गिट, डेविड लिविंगस्टोन, माईकल स्वोबोदा, स्टेफन स्क्रीमशायर तथा अन्य कई प्रतिष्ठित लोग इस कॉन्फ्रेन्स का हिस्सा बनें।
शैलेन पोपट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रीसर्च असिस्टेंट है और विदेश में कई कार्यक्रमों का हिस्सा बन भी चुके है, इसलिए जब क्लायमेट और अपोकलीप्स की बात हुई तो उन्होंने अपने उद्बोधन में 4 युगों– सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर और कलयुग के बारे में सभी को जानकारी दी।
इस कॉन्फ्रेन्स में कई बड़ी हस्तियों ने शिकरत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।