मलेशिया के सारावाक में इंडियन क्लब सोसायटी ऑफ यूनिवर्सिटी ने युवाओं का परीक्षा के समय पॉजिटिव एटिट्यूड बना रहे व एक्ज़ाम में सफलता पाएं इस उद्देश्य के साथ ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ प्रोफेसर नारा और कूचिंग से आए बीके लेछू ने कैंडल लाइटिंग कर किया।
बीके लेछू ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह से आध्यात्म हमें भौतिक शिक्षा व हर प्रकार की परीक्षा में सफलता दिला सकता है। इसके साथ ही अगर मूल्यों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो विद्यार्थी जीवन में बैलेंस रख उसे सुखद बनाया जा सकता है। इस दौरान स्प्रीचुअल क्वीज का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों को राजयोग मेडिटेशन भी कराया गया। जिससे उनके अंदर एकाग्रता की शक्ति का विकास हुआ। राजयोग मेडिटेशन के बाद सभी ने बीके लेछू का आभार माना।