ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका 102 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी और यूरोप सेवाकेंद्रों की निदेशिका बीके जयंति ने लंदन के हारमनी हाउस में मिडलैंड्स के सदस्यों से स्नेह भरी मुलाकात की। ये मुलाकात मिडलैंड के बीके सदस्यों के लिए एक सुनहरी याद ही नहीं रही बल्कि दादी जी की असीमित शक्ति और निस्वार्थ प्रेम भरी दृष्टि ने उन्हें अंदर से सशक्त बना दिया।
इसके साथ ही हार्मनी हाउस में बिल्डिंग टॉलरेंस विषय पर पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें यूरोप सेवाकेंद्रों की निदेशिका बीके जयंति ने टॉक शो के दौरान अपने अनुभवों से सभी को लाभान्वित किया।
टॉक शो के दौरान बीके जयंति ने वर्तमान समय टॉलरेंस पावर की कमी का मुख्य कारण बताया साथ ही रिलेशनशिप को बेहतर बनाने की युक्ति बताई।