इंग्लैण्ड के पीटरबौरा टाउन हॉल में स्प्रीचुअल फेयर लगाया गया, यह कार्यक्रम पीटरबौरा कांसिल के सहयोग तथा ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेन्द्र द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें कैम्ब्रिज, लेस्टर, लोफबोरो तथा डर्बी सेवाकेन्द्र से सदस्यों ने सहभागिता की।
स्प्रीचुअल फेयर में विज़िट करने आए लोगों को संस्थान के सदस्यों ने आध्यात्मिकता के कई पहलुओं से रुबरु कराया तथा मेडिटेशन सेशन में राजयोगा ध्यान करने की विधि बताई। इस फेयर का लगभग 200 से भी अधिक लोगों ने अवलोकन किया, जहाँ उन्हें कॉफी अच्छे एक्पीरिएन्स हुए। इसी खुशी के पल को महसूस करते हुए उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को आगे भी कराते रहने की अपील की, साथ ही लोगों ने माना कि स्प्रिचुएलिटी से ही विश्व में बदलाव संभव है।