बीके चारली ने लॉस एन्जिलिस का दौरा किया। जहाँ बीके गीता तथा बीके विनो ने सेवाकेन्द्र पर उनका स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बीके मेम्बर्स ने उनसे मुलाकात की तथा वन डे बीके रिट्रीट में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर हाउ टू बी अ हैप्पी योगी विषय पर चर्चा की गई, साथ ही साथ ग्रुप मेडिटेशन में बीके चारली ने सभी को राजयोग की अनेक विधियां बताई। वहीं बीके चार्ली ने यूनिवर्सिटी सिटी में यूनिवर्सल स्टूडियोज़ हॉलीवुड का भी दौरा किया।