साउथ अमेरिका में ब्रह्माकुमारीज़ के निदेशक बीके केन ने किया इस्टर्न कनाडा और वैंकुवर का दौरा उनका यह दौरा 17 दिवसीय था। जिसकी शुरूआत टोरेंटो में एशियन टेलिविजन और लॉ फर्म के सदस्यों के साथ ‘गोइंग बियॉड ऑल लिमिट्स’ विषय पर चर्चा के साथ हुई। इसके पश्चात् बीके केन ने कंसल जनरल ऑफ इंडिया दिनेश भाटिया से मुलाकात की।
टोरेंटो के पश्चात बीके केन मॉन्ट्रियल पहुंचे, जहां उन्होंने 50 लोगों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए चुनौतीपूर्ण माहौल में भी अपनी आध्यात्मिक पहचान को याद रखने पर ज़ोर दिया। इस दौरान बीके योगेश भी मौजूद थे। इसके दूसरे दिन बीके सदस्यों के लिए कार्यक्रम था। बीके केन ने बीके सिस्टर्स को नए लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान के लम्बे स्पष्टीकरण के बजाय गहरे अनुभव कराने पर ज़ोर दिया। इसके साथ ही क्यूबेक में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंत मे बीके केन के वैंकुवर पहुंचने पर डवलपिंग फोकस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए काउसंल जनरल ऑफ इंडिया अभिलाषा जोशी से बीके केन ने ज्ञान चर्चा की।