आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में ब्रह्माकुमारीज़ के इनर स्पेस सर्विस सेंटर द्वारा इवेंट का आयोजन किया गया,यह इवेंट हाईकोर्ट के जस्टिस माइकल किर्बी और ब्रह्माकुमारीज़ में आस्ट्रेलिया के नेशनल कार्डिनेटर बी.के. चार्ली के बीच ‘द लीगल माइंड’ विषय पर एक संवाद था जिसे हार्मर वर्कप्लेस लॉयर्स के प्रेसिडेंट माइकल हार्मर ने संचालित किया I इस संवाद में लॉ सोसाइटी ऑफ़ एन.एस.डब्लू के 90 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया।
वीओ- संवाद के शुभारंभ में मौरी चेन ने सभी अतिथियों का स्वागत पांच मिनट के मेडिटेशन से किया ,इसके पश्चात् माइकल हार्मर ने लायर के द्वारा तनाव और डिप्रेशन के उच्चतम अनुभवों को सभी के साथ साझा किए l और बताया कि कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ के लिए अपने वर्क प्लेस में वेलनेस सेंटर की शुरूआत की,वहीं माइकल किर्बी ने अपने पार्टनर जोहान वैन वोलोटन के साथ के पर्सनल अनुभवों की सभी के समक्ष बहुत ही स्पष्ट तरीके से बात की,इस दौरान बीके चार्ली ने कहा कि हम सभी को अपने बाडी के लेबलो से परेह जाने की जरूरत है, जहां हम पाएंगे, हमारा वास्तविक स्वाभाव शांति, पे्रम और आनंद है,इस संवाद का समापन मोरी चेन ने इस दौरान हुई चर्चा के बिंदुओं को पुनः रिवाईज कर किया।