नार्थ अमेरिका के डेटन शहर में ‘अवेकनिंग द हीलर विद इन’ विषय पर इंवेट का आयोजन किया गया डेटन मेसोनिक टेम्पल पर आयोजित इस इंवेट का शुभारंभ सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा किया गया।
सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात् ब्रह्माकुमारीज़ में अमेरिका और कैरिबियन देशो की रिजनल डायरेक्टर बीके मोहिनी द्वारा कार्यक्रम के विषय पर दिये गये संदेश को सभी को दिखाया गया।
कार्यक्रम में जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने 1500 से अधिक लोगों को संबोधित करते कहा कि हमें अपनी मानसिक स्थिति द्वारा विश्व में शांति की स्थापना करनी है ना कि पहले विश्व में शांति की स्थापना का इंतजार करना है क्योंकि हमारे अंदर परिवर्तन करने की शक्ति है, लेकिन आज हम अपनी शक्तियों को भूल गयें हैं, यदि हम अपनी शक्तियों को इस्तेमाल करें तो स्वयं को व दूसरों को हील भी कर सकते हैं।