अमेरिका में टेक्सास के डलास स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सेन्टर पर वर्ल्ड एसोसिएशन फॉर वैदिक स्टडीज की 13वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस आयोजित हुई। जिसमें दुनिया भर से वैदिक अध्ययन के वक्ताओं, विद्वानों, सन्यासियों, प्रोफेसरों को विशेष तौर पर उपस्थित हुए। भौतिकी, क्वांटम यांत्रिकी, और विभिन्न संकायों के विद्वानों के प्रोफेसरों ने इस सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें प्रोफेसर वेद पी. नन्दा, डॉ. डेविड फ्रोले, डॉ. जेफ्फ्री आर्मस्ट्रांग, प्रोफेसर नारायण कोमेराथ और शशि केजरीवाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
इस सम्मलेन के अंतिम सत्र में डलास सेन्टर की कॉर्डिनेटर बीके रंजन ने सभी मुख्य वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को रक्षा सूत्र बांधा।