कैलिफोर्निया के सैक्रामेण्टो में इंटरडीपेंडेन्स डे मनाया गया, जहाँ ब्रह्माकुमारीज़ को स्थानीय समुदाय के विभिन्न धर्मों और राष्ट्रीयताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम इटरनेशनल वर्ल्ड पीस रोज़ गार्डन द्वारा साउथ साईथ पार्क में आयोजित किया गया था।
आई.डब्ल्यु.पी.आर.जी यानि इटरनेशनल वर्ल्ड पीस रोज़ गार्डन- ओर्गेनाईजे़शन जो कि दुनिया भर के विभिन्न समुदायों में शांति के लिए उत्प्रेरक है। इन्होंने स्टेट कैपिटल में पीस के लिए रोज़ गार्डन बनाए ताकि आम जनता यहाँ पर आकर शांति का अनुभव कर सकें।
इस दौरान बीके हंसा ने ब्रह्माकुमारीज़ का प्रतिनिधित्व करते हुए कम्युनिटी में एकता, प्रेम व सद्भावना बनाए रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।
बीके हंसा ने अंधेरी रात के कलयुग के बाद आने वाली नई स्वर्णिम दुनिया सतयुग के बारे में सभी को बताया, उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुए ये भी कहा कि नई दुनिया की शुरुआत स्वयं से होगी तभी इस विश्व का परिवर्तन होगा।