केन्या की राजधानी नेरोबी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सर्व एफ्रिका रिट्रीट सेन्टर का चाईनीज़ ग्रुप ने दौरा किया। मास्टर जीजिंग के साथ 150 चाईनीज़ बोसिस ने ब्रह्माकुमारी बहनों से मुलाकात की।
एफ्रिका में ब्रह्माकुमारीज़ की रीजनल हेथ सिस्टर वेदांती ने अपने योगी लाईफ स्टाईल से सभी को लाभान्वित किया, वहीं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की हिस्ट्री भी बताई। इसके बाद बीके प्रतिभा ने उनके साथ स्प्रिचुअल चिट चैट की तो बीके दिप्ती ने राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया।