ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की विश्व प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने न्यूयार्क सिटी के लियोनार्ड पलाज्जो में अवेकनिंग इनर पीस इनर पॉवर विषय पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सीनियर राजयोग टीचर बीके एलिजाबेथ ने अपने सुंदर गीतो से महौल को खुशनुमा बना दिया। इन गीतो में प्रस्तुति के पश्चात् बीके शिवानी ने बहुत ही सहजता से बताया कि हमें किस बात से अवेकन होना है
अगर जीवन में आंतरिक शांति व शक्ति चाहिए तो हमे अवेकन होना ही पड़ेगा।
कार्यक्रम के दौरान विज़न ऑफ सेल्फ– साइकोलॉजिकल सर्विस सेंटर की फाउडर अल्मा विअेगस स्वाबेनबर और डिस्ट्रीक्ट जज एनथनी पैराडीजल ने अवेकनिंग पर अपना नजरिया सभी के समक्ष रखा।
यूएसए की डॉयरेक्टर बीके मोहिनी ने कार्यक्रम में बताया कि हम दो आंखो से इस आउटर वर्ल्ड को देखते हैं लेकिन स्प्रीचुअल नालेज से जब हमारी थर्ड आई जाग्रत हो जाती है तो हम इनर वर्ल्ड को देखते हैं।