यूएसए के पीस विलेज में थैंक्स गिविंग डे पर बीके रिट्रीट का आयोजन किया गया। जिसमें रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोष ने ईश्वरीय ज्ञान और परमात्मा से अटूट संबंध जुड़े होने पर जो भी अनुभव हुए उन्होंने उसे सभी के साथ साझा किया। जो सभी के लिए प्रेरणादायी बन गए, इसके साथ ही क्वेस्चन आन्सर्स सेशन के द्वारा सभी को उनकी समस्याओं का हल जानने को मिला। अंत में सभी ने परमात्मा और बीके संतोष का आभार व्यक्त किया।