नेपाल के बीरगंज सेवाकेंद्र द्वारा राजयोग द्वारा तनावमुक्त जीवन विषय पर 3 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। रक्सौल के हजारीमल हाईस्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में, डीएसपी राकेश कुमार, एसडीओ प्रकाश, माउंट आबू से आए बीके राजू, बीरगंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रविना ने अपने विचारों से सभी को लाभान्वित किया।
सभी वक्ताओं ने आधुनिक युग में लोगों में बढ़ रही अनावश्यक इच्छाओं को तनाव का मुख्य कारण बताया और राजयोग द्वारा सकारात्मक उर्जा और सकारात्मक विचार को बढ़ाकर तनावमुक्त खुशहाल जिंदगी जीने का आहवान किया।
इसके साथ ही सब का मालिक एक है जैसे गीतों पर बच्च्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी और वैश्विक भाईचारे का संदेश दिया। इस उपलक्ष्य में चैतन्य देवियों की झांकी भी सजाई गई। जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।