नेपाल में मलंगवा के सर्लाही कैंपस में सकारात्मक चिंतन और नैतिक मूल्य से तनावमुक्त जीवन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया माउंट आबू से आए राजयोगी बीके भगवान ने कहा कि सकारात्मक सोच द्वारा विपरित परिस्थिति में भी आशा की किरण दिखाई देती है और एक दूसरे के प्रति सकारात्मक विचार करने से आपसी भाईचारा बना रहता है।
इसके साथ ही प्राचार्य हीराप्रसाद कुम्हाली और संस्था के अध्यक्ष रामस्वरूप राही ने जीवन के आदर्शों पर चलने की बात कही वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता और बीके भगवान ने अंत में राजयोग का अभ्यास कराया।