नेपाल में वर्दिवास सेवाकेंद्र पर सकारात्मक चिंतन और राजयोग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कहा कि वर्तमान समय सभी समस्याओं का मूल कारण नकारात्मक विचार हैं। और तनावमुक्त बनने के लिए सकारात्मक विचार संजीवनी बूटी के समान है।
नेपाल में गौशाला के भरतपुर माध्यमिक विद्यालय मोहतरी में नैतिक शिक्षा चरित्र निर्माण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य रामनारायण शाह ने संस्थान के कार्यो को सराहा वहीं माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने कहा कि गुणवान व्यक्ति देश की वास्तविक संपत्ति है।
इस दौरान जलेश्वेर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रामप्यारी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने विद्यार्थी जीवन का महत्व बताते हुए अपना एक एक समय को सफल करने का आहवान किया।