छत्तीसगढ़ के कोरबा सेवाकेंद्र द्वारा डिस्ट्रीक्ट इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग में वैल्यू एजुकेशन फॉर टीचर्स विषय पर शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस उपलक्ष्य में माउंट आबू से आए बीके श्याम सुंदर, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिंदू, योगा के मास्टर ट्रेनर वी रत्नाकर अपने विचार रखे
बीके बिंदू ने बताया कि राजयोग सभी योगों में सर्वश्रेष्ठ है जिससे न केवल संस्कार परिवर्तन होते हैं बल्कि जीवन जीने की कला का विकास होता है। साथ ही बीके श्याम सुंदर ने शिक्षकों से खुद भी नैतिक मूल्यों को धारण करने व बच्चों में मूल्यों का विकास करने का आहवान किया।