केन्या के नैरोबी में ट्रेडिशनल रिलीजन द्वारा शांति का संदेश देने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया। ये अवसर था ट्रेडिशनल रिलीजन के वार्षिक मीटिंग का, जिसमें बीके सदस्यों ने अपने विचारों से सभी को लाभान्वित किया।
इस उपलक्ष्य में बेनिन की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके वीना व अन्य सदस्यों को ब्रदर विस्लर ने अपने एनजीओ के 3 अन्य स्थानों पर आमंत्रित किया। जहां सदस्यों ने जनवरी मास में परमात्मा को याद करने व उनसे प्राप्ति करने का सर्वोत्तम मास बताया और शांति का संदेश भी दिया।