ऐसा ही दौरा जापान के टोक्यो सेंटर पर भी बीके वेदांती ने किया। जहां पर पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। लेट्स क्रिएट ए हैप्पी लाइफ थ्रू राजयोगा विषय पर आधारित कार्यक्रम में बीके वेदांती ने बताया कि हमें अपने पोजिटिव और निगेटिव थाट्स की जानकारी होनी चाहिए तभी हम स्वयं को चेंज करने में सक्षम होंगे।
ऐसे ही कोबे सेंटर पर फीयरलेसनैस विषय पर पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। तो वहीं फूकूयामा में भी टू बी फीयरलेस एंड रैडी फॉर एनी क्राइसेस विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बीके वेदांती ने बताया कि हमें अपने डर को समाप्त करने के लिए परमात्मा के साथ का अनुभव करना होगा जिसका एक मात्र समाधान है राजयोग मेडिटेशन बीके वेदांती ने सभी को मेडिटेशन कराया और इस.कार्यक्रम का लगभग 100 से भी अधिक लोगों ने लाभ लिया।