2 days workshop at ARC in Malaysia

मलेशिया के एआरसी में दो दिवसीय कार्यक्रमशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सकारात्मक सशक्तिकरण से स्व परिवर्तन पर चर्चा की गयी। साथ ही कार्यशाला के दौरान बेहतर जीवन के लिए खुद की पहचान, क्लेरिटी और कान्फिडेन्स द्वारा समस्याओं का समाधान, बेहतर नेतृत्व के लिए सकारात्मक सशक्तिकरण पर भी चर्चा की गयी।

इन विषयों के चार माँडूल बनाये गये थे जिसमें व्यक्तिगत परिचर्चा सत्र और प्रायोगिक कार्यशाला आयोजित की गयी। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों ने ईश्वरीय ज्ञान और अपनत्व के भाव से बहुत प्रभावित हुए। ब्रहमाकुमारीज संस्थान के सदस्यों ने गहरायी से इसकी अनुभूति करायी।

इसके साथ ही एक और कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजयोग कोर्स, खुद की असली पहचान, लोगों और शक्ति के सम्बन्ध, राजयोग की गहरी अनुभूति, कर्मों की गहन गति, समय का महत्व, कल्पवृक्ष, आध्यात्मिक जीवन का अनुभव तथा ध्यान और आध्यात्मिकता पर चर्चा की गयी। वीकेंड में आयोजित इस कार्यशाला में ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने लोगों को राजयोग सीखने के लिए प्रेरित किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *