ब्रह्माकुमारीज़ हांगकांग – “फील द एंजेलिक स्टेज” कार्यक्रम

ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग केंद्र हांगकांग, कॉव्लून की समन्वयक - बीके बिंदू दीदी ने बहन का हार्दिक स्वागत किया।
पूनम. कॉव्लून में बीके परिवार के साथ उनका एक साथ कार्यक्रम था। अगले दिन कॉव्लून में "फील द एंजेलिक स्टेज" नाम का एक कार्यक्रम था।
उनसे उस विषय पर बातचीत हुई और उन्होंने एंजेलिक स्टेज मेडिटेशन पर सुंदर चर्चा के बाद प्रतिभागियों को राजयोग मेडिटेशन का गहन अभ्यास कराया।