कोरोना काल में अपनी जान की पर्वा न करते हुए सदैव जन सेवा में समर्पित पुलिस अधिकारीयों से जुडी है। गुजरात के विरामगाम स्थित गुजरात रेलवे पुलिस एवं विरामगाम पुलिस स्टेशन में ब्रह्माकुमारीज द्वारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके धर्मिष्ठा के निर्देशन में सभी पुलिस अधिकारीयों एवं कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डीएसपी प्रवीन मानवार और पीएसआई राजेशकुमार वानिया की मुख्य उपस्थिति रही अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात भेट की गई।