वडोदरा के अटलादरा में चार दिवसीय पारिवारिक शांति और परमात्म अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से मुम्बई से पधारे मोटीवेशनल ट्रेनर बीके ई.वी. गिरीश ने सभा को सम्बोधित किया और आध्यात्मिकता की सत्यता, खुशनुमा जीवन जीने की कला, संबंधों में मधुरता एवं क्रोध पर जीत आदि विषयों के तहत प्रेरित किया। इस अवसर पर अतिथियों में पूर्व मेयर भरत भाई डांगर, एडवोकेट भद्रेश भाई शाह, उद्योगपति नितिन भाई मांकड़ तथा दिलीप भाई शाह एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अरुणा की उपस्थिति रही, जहां उन्होंने भी अपने विचार साझा किए।
इसी क्रम में दूसरा कार्यक्रम भी स्थानीय सेवाकेन्द्र पर सम्पन्न हुआ, जिसमें वडोदरा की विभिन्न कम्पनियों के एच.आर. मैनेजर एवं एम्प्लॉईज ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का विषय रहा यूज ऑफ इमोशनल इंजीनियरिंग एट वर्कप्लेस। वहीं एम.एस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए एन्हान्सिंग द् माइंड पावर विषय पर चर्चा हुई, जहां बीके गिरीश ने सभी को प्रेरित किया।