Ulhasnagar, Maharashtra
महाराष्ट्र के उल्हासनगर में महिलाओं के लिए बहुत ही सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुर्ला कैंप रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा ने 9 देवियों की महिमा करते हुए उनके गुणों व उनके स्वरूप के पीछे छिपे आध्यात्मिक रहस्यों को उजागर किया।
इस उपलक्ष्य में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोम ने शुभकामनाएं दी और गायिका मानसी गोसावी ने गीत प्रस्तुत कर महिलाओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में विधायक की पत्नी मीना एलानी, कॉरपोरेटर राजू जगियासी की पत्नी समेत अनेक प्रतिष्ठत महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए।